Gaya News: गया में पांच से 11 मई तक होंगे 7 खेल, बिपार्ड और आइआइएम कैंपस में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का होगा आयोजन

Gaya News: बिहार अब खेलों में नयी पहचान बनाने में जुटा है. गया भी इस बार इतिहास रचने जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर चार से पांच मई 2025 तक बिहार के पांच जिलों यथा- पटना, राजगीर (नालंदा), भागलपुर, गया व बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है.

By Paritosh Shahi | April 14, 2025 7:40 PM

Gaya News: गया की मेजबानी में बिपार्ड और आइआइएम परिसर में कुल सात प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा. बिपार्ड कैंपस में चार प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें (पुरुष व महिला खिलाड़ी) कुल 1074 खिलाड़ी, 321 सपोर्ट्स स्टाफ एवं 154 टेक्निकल ऑफिशियल उपलब्ध रहेंगे. इसी प्रकार आइआइएम कैंपस में तीन प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें (पुरुष व महिला खिलाड़ी) कुल 564 खिलाड़ी, 168 सपोर्ट्स स्टाफ एवं 100 टेक्निकल ऑफिशियल उपलब्ध रहेंगे.

बनाये गए 17 कार्यसमिति

खेल के आयोजन को लेकर आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय व अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ कराने का कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए 17 कार्यसमिति को बनाया गया है, जिसमें हर कोषांग के लिए अलग-अलग वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी को नामित भी किया गया है.

बिपार्ड कैंपस

खेल : खिलाड़ी

स्विमिंग : 546

खो-खो : 240

थंग-ता : 126

गटका : 162

आइआइएम कैंपस

खेल : खिलाड़ी

योगासन : 126

कलारीपयट्टू : 192

मल्लखंब : 246

गया की ब्रांडिंग के तौर पर तैयारी

जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि इसे सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि इसे गया और बिहार की ब्रांडिंग का जरिया बनाना है. इसके लिए शहर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग, बेहतरीन साइनेज, लेजर शो व अन्य रूपों में उत्सव के तौर पर तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

बोधगया में 26 को भव्य प्री-इवेंट शो

खेलो इंडिया यूथ गेम्स को उत्सव का माहौल देने के लिए 26 अप्रैल को बोधगया में एक भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें बौद्ध लामाओं को भी आमंत्रित किया गया है. यह आयोजन बौद्ध वैश्विक पहचान को खेलों से जोड़ने का प्रयास है. आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गया के लिए गर्व की बात : डीएम

डीएम डॉ त्याग राजन ने बताया कि खेल से संबंधित तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं. बिपार्ड में खिलाड़ी नियमित प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. खेलो इंडिया के तहत गया जिले को भी आयोजन की जिम्मेदारी मिली है. यह गया के लिए महत्वपूर्ण और गर्व की बात है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version