Gaya News : टनकुप्पा की भेटौरा पंचायत में 70.94% मतदाताओं ने डाला वोट

Gaya News : टनकुप्पा प्रखंड की भेटौरा पंचायत में बुधवार को मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कुल 70.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

By PRANJAL PANDEY | July 9, 2025 11:01 PM
an image

टनकुप्पा. टनकुप्पा प्रखंड की भेटौरा पंचायत में बुधवार को मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कुल 70.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कुल 8103 मतदाताओं में से 5748 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह से दोपहर तीन बजे तक मतदान में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जबकि उसके बाद धीरे-धीरे मतदाताओं की भीड़ कम हुई. मतदान के दौरान तेतरिया और करमाटांड़ बूथ पर कुछ मतदाताओं को फोटो स्कैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ा, जिसे तुरंत हल कर दिया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह टनकुप्पा बीडीओ अलीशा कुमारी ने जानकारी दी कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ. मतपेटियां वज्रगृह में सुरक्षित रखी गयी हैं, जहां चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.गिनती 11 जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जायेंगे. ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं के उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल ने लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version