Gaya: भारतीय रेलवे ने एक दिसंबर से गया होकर गुजरनेवाली चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके पीछे का कारण कुहासे बताया जा रहा है. इस निर्णय को लेकर रेलवे के उच्चस्तरीय अधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि कोहरे के कारण सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. कुछ ट्रेनों के परिचालन में भी कटौती की गयी है. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें

