Gaya से गुजरनेवाली कई ट्रेनें 1 दिसंबर से रहेंगी रद्द, टिकट बुक करने से पहले देखिये सूची

Gaya: भारतीय रेलवे ने गया होकर गुजरनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया है. आइये जानते हैं किस वजह से यह निर्णय लिया गया है.

By Paritosh Shahi | November 13, 2024 7:21 PM
an image

Gaya: भारतीय रेलवे ने एक दिसंबर से गया होकर गुजरनेवाली चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके पीछे का कारण कुहासे बताया जा रहा है. इस निर्णय को लेकर रेलवे के उच्चस्तरीय अधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि कोहरे के कारण सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. कुछ ट्रेनों के परिचालन में भी कटौती की गयी है. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द रहेगी.

किन ट्रेनों का परिचालन होगा रद्द

  1. गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी
  2. गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी
  3. गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 9 जनवरी तक रद्द रहेगी
  4. गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 10 जनवरी तक रद्द रहेगी
  5. गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक रद्द रहेगी
  6. गाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 7 जनवरी तक रद्द रहेगी
  7. गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी
  8. गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी

इसे भी पढ़ें: बिहार को गुलाबी ठंड का इंतजार, चार साल में इस बार सबसे गर्म रहा मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version