चाकंद तक जाएंगी ये ट्रेनें
चाकंद रेलवे स्टेशन तक ही जाने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 03275/03276, 03337,03338, 03365,03340, 03373 और 03374 शामिल हैं. ये सभी पटना-गया-पटना मेमू और पैसेंजर ट्रेनें हैं. वहीं, कई ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है.
गया जंक्शन पर खुलेगा हेल्प काउंटर
45 दिनों के मेगा ब्लॉक के कारण गया और चाकंद में यातायात का दबाव काफी बढ़ जाएगा. यातायात के दबाव को कम करने के लिए गया रेलवे स्टेशन पर सहायता काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं, चाकंद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने पर भी चर्चा हुई है.
नए रूप में नजर आएगा गया जंक्शन
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन नए स्वरूप में दिखेगा. इसके लिए विकास कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए हर सिस्टम को अपडेट किया गया है.
Also Read : Video : आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्री को पड़ा दिल का दौरा, रेलवे कर्मचारी ने CPR देकर बचाई जान
Also Read : Bihar By Election: हार पर प्रशांत किशोर ने कहा- जनता जिसे चाही उसे वोट की, अगले 6 महीने में बदलेगा समीकरण…