Gaya News: गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली राजधानी सहित 9 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, देखें सूची
Gaya News: भारतीय रेलवे ने गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
By Paritosh Shahi | February 27, 2025 6:21 PM
Gaya News: रेलवे द्वारा अपरिहार्य कारणों से कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि अपरिहार्य कारणों के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सहित गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगी. इसकी सूचना जारी कर दी गयी है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .