बोधगया. पूर्ववर्ती छात्र- युवा समागम के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा पटेल व सचिव डॉ रोहित कुमार ने जेपी छात्र आंदोलन के पूरे हुए 50 वर्ष के उपलक्ष्य में समागम द्वारा मनायी जा रही स्वर्णिम वर्ष पर आधारित मिशन हमारा अभियान- हर घर भारतीय संविधान के तहत बुधवार को मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही, कुलसचिव प्रो विपिन कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय, सीसीडीसी डॉ संजय कुमार तिवारी, लोकपाल पदाधिकारी प्रो डॉ अजय कुमार सहित अन्य को भारतीय संविधान की एक प्रति भेंट किया. साथ ही, पांच जून को पटना के विद्यापति भवन में आयोजित होनेवाली जेपी छात्र आंदोलन के स्वर्णिम समारोह में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया व उक्त अवसर पर प्रकाशित होने वाली वार्षिक पत्रिका छात्र विरासत में शुभकामना संदेश व छात्र – युवा कल्याणकारी विषय के संदर्भ में एक- एक आलेख प्रेषित करने का भी निवेदन किया.
संबंधित खबर
और खबरें