Home बिहार गया मदरसे की ओर से प्याऊ किया गया शुरू

मदरसे की ओर से प्याऊ किया गया शुरू

0
मदरसे की ओर से प्याऊ किया गया शुरू

आमस. प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर-इमामगंज मोड़ के नजदीक जामिया अरबिया तहफिजूल कुरान बैदा की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गयी है. प्रचंड गर्मी को देखते हुए इसका आगाज किया गया है. मदरसे के संचालक मौलाना हुजैफा अल्मजाहिरी ने बताया कि भीषण गर्मी और लू को देखते हुए शीतल व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है. राहगीरों को कठिनाई न हो, मदरसे द्वारा ठंडे पानी की व्यवस्था किये जाने की हर तरफ सराहना हो रही है. इस अवसर पर कारी अख्तर इमाम, मौलाना मो ओजैर, मौलाना शाहनवाज, इमरान अली, वसीम अकरम, सैयद अफजाल, सैयद नसर, ख्वाजा ज़फर, हाफिज असलम, हाफिज आफताब, हाफिज आबसार, मुहम्मद आकिफ, कैलू खान, मो कलीम और मो इमरान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version