परैया. प्रखंड के कपसिया गांव में शुक्रवार को वियतनामी बौद्ध तीर्थ यात्री पहुंचे, जिनका ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. बोधगया से सारनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों ने कपसिया उच्च विद्यालय में विश्राम किया, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और उन्हें फलाहार कराया. तीर्थ यात्रियों के साथ रहे थिएन ट्री ने बताया कि कुल 50 वियतनामी तीर्थयात्री इस यात्रा पर निकले हुए हैं. कपसिया से होकर सभी गुजरेंगे जिसके कुछ सदस्य कपसिया से विश्राम करके गुरारू की तरफ निकले. स्थानीय वार्ड सदस्य राजीव रंजन मिश्रा उर्फ टुन्नु बाबा ने बताया कि कपसिया से बौद्धिष्ठ तीर्थयात्री का दल गुजरता है. कपसिया में भगवान बुद्ध व उनसे जुड़ी दर्जनों प्रतिमा होने के बावजूद जानकारी के अभाव में इधर-उधर फेंके पड़े हैं.
संबंधित खबर
और खबरें