गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र की सिमारु पंचायत के तरोवा गांव में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से पशुपालक वीरेंद्र यादव की दुधारु भैंस की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इस दौरान करंट से भैंस की मौत होते देखकर पशुपालक वीरेंद्र यादव का बेटा प्रदीप कुमार भैंस उठाने गया. तभी प्रदीप भी करंट से घायल हो गया. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसकी स्थिति सामान्य हो गयी है. इस घटना के बाद से तरोवा गांव में दो पक्षों के बीच तनाव बन गया है, क्योंकि एक किसान की लापरवाही से पिछले वर्ष भी एक दुधारु पशु का मौत हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें