टिकारी बाजार में वाहन से कैरेट सटा, दुकानदार ने की मारपीट

टिकारी बाजार में मंगलवार सुबह सड़क किनारे फल के कैरेट से वाहन का चक्का सट जाने पर दुकानदार ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी.

By Roshan Kumar | July 1, 2025 9:01 PM
feature

टिकारी. टिकारी बाजार में मंगलवार सुबह सड़क किनारे फल के कैरेट से वाहन का चक्का सट जाने पर दुकानदार ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी. इस घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. घटना को लेकर बदमा गांव निवासी संतोष कुमार ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, वह परिजनों के साथ टिकारी से सहवारा जा रहे थे, तभी सड़क पर रखे फल के कैरेट में वाहन का चक्का सट गया. इस पर दुकानदार ने वाहन चालक से बदतमीजी करते हुए मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि दुर्गा स्थान से लेकर बेल्हड़िया मोड़ तक, महावीर मंदिर के सामने से लेकर स्टेट बैंक रोड तक, सब्जी मंडी व खचिया रोड पर फुटपाथी दुकानों की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है. पूर्व में नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गयी थी और दुकानदारों को नगर परिषद कार्यालय के सामने दुकानें लगाने का सुझाव दिया गया था, लेकिन इस दिशा में ठोस पहल नहीं हो सकी. टिकारी के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने प्रशासन से बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. इधर, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version