प्रखंड मुख्यालय के सामने लिट्टी-चोखा का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले जितेंद्र साव के 17 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार की मौत शनिवार को करेंट की चपेट में आने से हो गयी.
By ROHIT KUMAR SINGH | May 24, 2025 7:39 PM
कोंच.
प्रखंड मुख्यालय के सामने लिट्टी-चोखा का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले जितेंद्र साव के 17 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार की मौत शनिवार को करेंट की चपेट में आने से हो गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक को मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोंच पोस्ट ऑफिस के पास जितेंद्र साव के घर में उसका 17 वर्षीय पुत्र बिजली का काम कर रहा था. इसी दौरान वह विद्युत के संपर्क में आ गया. आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा. लेकिन, परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. ग्रामीणों की माने तो परिवार वालों ने मौत के बाद घंटों एक पादरी से झाड़-फूंक कराया. बाद में गांव के ही श्मशान में अंतिम संस्कार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .