पिस्तौल व बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

बहेरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 1, 2025 5:44 PM
an image

डोभी. बहेरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना निवासी बिट्टू कुमार के रूप की गयी. इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर बहेरा थाना क्षेत्र के थाना गेट के समीप वाहन जांच किया जा रहा था. इसी क्रम में हंटरगंज के तरफ से आ रही एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक लेकर भागने लगा. सशस्त्र बल के मदद से बाइक सवार को खदेड़ कर बाइक सहित पकड़ा गया. बाइक सवार अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास एक स्मार्ट फोन मिला. उसके कंधे में लदे बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू मिला. बाइक को जब्त करते हुए हथियारबंद अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version