बकरी चराने गये युवक की आहर में डूबने से हुई मौत

बकरी चराने गये युवक की आहर में डूबने से मौत हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के पत्थलकट्टी गांव का है. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है.

By Roshan Kumar | July 1, 2025 8:35 PM
feature

शेरघाटी. बकरी चराने गये युवक की आहर में डूबने से मौत हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के पत्थलकट्टी गांव का है. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है. मरनेवाले की पहचान हरेंद्र मांझी के 12 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार के रूप में हुई है. थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि किशोर बकरी चराने के लिए गया हुआ था. गांव के रहनेवाले उप प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री ने बताया कि युवक रोज की तरह बकरी चराने के लिए गया हुआ था. आहर में कई लोग नहा रहे थे. यह भी नहाने लगा. नहाने के क्रम में अधिक गहरे पानी में वह चला गया और दलदल में फंस गया, जिससे डूब कर उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद अंचलाधिकारी एवं स्थानीय स्थान थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकलवाया एवं प्रशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया पूरा किया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में गमगीन माहौल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version