
मोहड़ा. प्रखंड के तेतर गांव निवासी रामभरोसा यादव के 30 वर्षीय पुत्र छोटू यादव की मौत ट्रक की चपेट में आने से जहानाबाद जिले के घोसी में हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि छोटू के पुत्र का मुंडन छह मार्च काे हुआ था. मुंडन कार्य में उसकी बहन गांव आयी थी. बहन को पहुंचाने के लिए मंगलवार को छोटू अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से घोसी थाना क्षेत्र के परमान गांव गया था. बहन को उसके घर पहुंचा कर लौटने के दौरान घोसी थाना क्षेत्र के वंशी बिगहा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक युवक जख्मी है. मृतक दो भाई में छोटा था. दो पुत्री और एक पुत्र है. गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मौत की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जख्मी युवक का जहानाबाद में इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है