
छपरा. सारण जिले में रंगों के पर्व होली और भाईचारे का पर्व ईद के अवसर पर शांति और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. सोमवार को मुख्य सचिव और डीजीपी के दिशा-निर्देशों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं, ताकि इन पर्वों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
डीजे और अश्लील गानों पर सख्ती
इस बार प्रशासन ने खासतौर पर डीजे पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही, अश्लील गाने और विवादित नारों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की योजना बनायी गयी है. इन कदमों का उद्देश्य शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखना है. इसके अलावा नशे के कारोबार और जहरीली शराब की बिक्री पर भी पुलिस ने सख्ती से प्रहार करना शुरू कर दिया है. प्रशासन की कोशिश है कि होली और ईद के दौरान नशे से जुड़ी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.होलिका दहन और होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने होलिका दहन से पहले और होली के दौरान अग्नि नियंत्रण और बिजली विभाग को अलर्ट कर दिया है. विशेष ध्यान संवेदनशील इलाकों पर रखा जा रहा है, जहां शरारती तत्वों के सक्रिय होने का खतरा हो सकता है. इन इलाकों में कैमरे और अन्य संसाधनों से निगरानी की जा रही है.खुफिया विभाग और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
पुलिस की खुफिया विभाग भी इस समय पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है और गश्त बढ़ाने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. इस दौरान अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. साथ ही पुलिस प्रशासन ने शरारती तत्वों पर निगरानी रखने की योजना बनायी है. इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी.कंट्रोल रूम की स्थापना
होली और ईद के दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष होली के एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक कार्यरत रहेगा, और इसका दूरभाष नंबर 06152-242444 है. ईद के दौरान भी यह कंट्रोल रूम चालू रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है