मानपुर. गया-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर रामपुर पुल के समीप सोमवार की देर रात रोड किनारे खड़ी बाइक चोरी कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. बाइक चोर की पहचान अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरावट गांव निवासी विश्वकर्मा मांझी के रूप में की गयी है. इधर, बाइक मालिक रामपुर निवासी सतीश कुमार के लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की गयी. बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिय गया.
संबंधित खबर
और खबरें