गया जी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया महानगर द्वारा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों की स्मृति में विष्णुपद मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. सभा में स्वयंसेवकों, नागरिकों और छात्र-छात्राओं ने मौन प्रार्थना कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी. प्रांत सह मंत्री मंतोष सुमन और एसएफडी संयोजक सूरज सिंह ने घटना को समाज की बड़ी क्षति बताते हुए शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता जतायी. सभी ने पीड़ित परिवारों की सहायता का संकल्प लिया. मौके पर पंकज कुमार दांगी, रोहित राजा सिंह, वैभव कुमार, कुश कुमार, गौरव कुमार, ऋतिक रोशन, सुजीत प्रीतम, संतोष पांडे, शानू सिंह, आशीष, मोनू, प्रशान्त, सचिन शर्मा, विशाल कुमार, पवन मिश्रा, धीरज केशरी, सूरज सिंह, मंतोष सुमन, आदित्य मिश्रा, केशव, गीता, साक्षी, नंदिनी, प्रिया सिंह, प्रगति मिश्रा व अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें