अभाविप की बोधगया नगर इकाई का हुआ पुनर्गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बोधगया नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया है. इसमें नगर अध्यक्ष डॉ जनमेजय सिंह व सौरभ स्वराज को नगर मंत्री बनाया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | July 6, 2025 8:17 PM
an image

बोधगया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बोधगया नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया है. इसमें नगर अध्यक्ष डॉ जनमेजय सिंह व सौरभ स्वराज को नगर मंत्री बनाया गया. इस कार्यक्रम में अभाविप के जिला प्रमुख संजीव कुमार पांडेय व जिला सह संयोजक अमित कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कुमार उपस्थित हुए. जिला प्रमुख संजीव कुमार पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद 1949 से ही राष्ट्र के लिए अपनी सनातन संस्कृति के साथ समाज की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करने का संकल्प लिया है. जिला सह संयोजक अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कुमार ने नगर इकाई को भंग करते हुए नयी कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें नगर अध्यक्ष डॉ जनमेजय सिंह व नगर मंत्री सौरभ स्वराज को मनोनीत किया. इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष निखिल राज, जिला एसएफडी प्रमुख रवि कुमार, जिला एसएफएस प्रमुख आदर्श सैनी, अमरनाथ कुमार, पिंटू कुमार, रॉकी कुमार, अर्जुन चौधरी, हर्षित सिन्हा, निशांत पांडे, विक्रम राणा, विशाल पांडेय, सत्यम यादव, अमन कुमार, शशि सौरभ, अटल कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार, अंकित कुमार, छोटू कुमार, लव कुमार, रौशन, अमर कुमार, सुमित, विकास, प्रिंस, बिट्टू बिपुल, रंजन, दिलीप, अभिषेक, निक्कू, आदित को विभिन्न पदों पर मनोनित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version