मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर मुहल्ले के शराब धंधेबाज दशरथ यादव को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस ने एक कार से 557 बोतल (यानी 169 लीटर) विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की थी. कार का चालक पुलिस दल को पीछा करते देख बाइपास फोरलेन पर रोड किनारे छोड़कर भाग गया था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि शराब धंधेबाज को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया और अन्य चिह्नित आरोपितों के खिलाफ छापेमारी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें