मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने हत्याकांड व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपित पीयूष पासवान उर्फ करू को गिरफ्तार कर लिया है. वह बोधगया थाना क्षेत्र के रतनारा गंगा बिगहा कॉलोनी का रहने वाला है. इस बारे में एसएसपी कार्यालय से जानकारी दी गयी कि पिछले साल दो जुलाई को काजीचक मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. वह अपने दोस्त को खजबती से बोधगया स्थित टीका बिगहा छोड़ने आ रहा था. इसी दौरान काजीचक मोड़ के पास अपराधियों ने रोक कर मारपीट की और भगाने के क्रम में उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस मामले में चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और 50 हजार का इनामी फरार चल रहे पीयूष पासवान उर्फ कारू को मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .