
बाराचट्टी.
अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम मामले में पुलिस में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम मामले में डंगरा गांव का बूटन मियां आरोपित था और फरार चल रहा था. संबंधित मामले को लेकर एक पीड़िता की ओर से रिपोर्ट करायी गयी थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि जब वह खेत में पशुओं को लाने गयी थी. इसी दौरान बूटन ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए गाली-गलौज की. आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है