
सनराइज एकेडमी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक दिवस समारोह संवाददाता, पाकुड़: स्थानीय सनराइज एकेडमी में सोमवार को वार्षिक दिवस समारोह पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. समारोह का उद्घाटन अमड़ापाड़ा थाना के एसआई पप्पू कुमार एवं वरिष्ठ समाजसेवी नरेशकान्त साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों ने पारंपरिक नृत्य, आधुनिक नृत्य, देशभक्ति गीत, समूह गायन के साथ-साथ सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान विषय पर एक विचारोत्तेजक प्रस्तुति दी. वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित नाटक ने सामाजिक संदेश देते हुए सभी का दिल जीत लिया और दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं. इसके अलावा कक्षा 5 के भीम कुमार एवं कक्षा 7 के रूपम कुमार द्वारा चंद्रयान-3 की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही. विद्यार्थियों ने सोलर सिस्टम, वोल्केनो और राष्ट्रीय प्रतीकों पर भी मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी रचनात्मकता दिखाई. छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविता पाठ और लघु भाषणों ने भी दर्शकों को खूब प्रभावित किया. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों की उपलब्धियां साझा की. मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें सतत प्रयास और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन एवं संस्कृत में क्रमशः शिवम कुमार, बबिता कुमारी, मेरीला मरांडी, विकास कुमार, कीनू कुमार और बलराम कुमार को मेडल प्रदान किए गए. खेलकूद, अनुशासन और कठिन परिश्रम के लिए भी कई विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्रत्येक कक्षा के टॉपरों को भी मंच से सम्मान मिला. स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब सीनियर वर्ग से मेरीला मरांडी और जूनियर वर्ग से विकास कुमार को प्रदान किया गया. जिन्हें ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक सुधांशु कुमार, आंचल कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, निधि कुमारी, जितेंद्र पंडित, हिमांशु कुमार, शाम्भवी कुमारी और नेहा परवीन सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है