Gaya News : अवैध नर्सिंग होम, पैथालॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड केंद्र पर हो कार्रवाई

Gaya News : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद ने की.

By PRANJAL PANDEY | May 8, 2025 10:55 PM
feature

इमामगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद ने की. इस दौरान बीडीओ संजय कुमार ने अध्यक्ष व सभी सदस्यों को पौधा देकर स्वागत किया. उसके बाद बैठक में मौजूद अधिकारी से सदस्यों ने अपने-अपने प्रश्न पूछे. इस पर अधिकारियों ने जवाब दिया. इस दौरान इमामगंज और रानीगंज में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, पैथालॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड केंद्र आदि का मुद्दा उठाते हुए सदस्यों ने कहा कि आये दिन भोले भाले मरीजों की मौत होने की सूचना मिलते रहती है. उसके बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिस पर कहा कि इस मामले को अपने सीनियर अधिकारी तक पहुंचायेंगे. इसके अलावा मनरेगा, पीएचइडी, आंगनबाड़ी, बिजली, भूमि संबंधित मामला, पंचायती राज विभाग आदि विभागों से जुड़े मामलाें काे सदस्यों ने उठाया. इधर, बैठक के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचे को लेकर इस समिति का गठन किया गया है. योजना हर हाल में धरातल पर उतरे इसके लिए सबको काम करना होगा. बीडीओ ने सदस्यों को बताया कि बैठक में 29 अधिकारियों को उपस्थित रहना था, लेकिन 10 ही अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे. इस मौके पर नगर पंचायत इमामगंज के कार्यपालक अधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय, सीओ सुनीता कुमारी, मनरेगा पीओ राकेश रंजन, सीडीपीओ अनुपम बाल, बीपीआरओ शोभा कुमारी, डॉ अपराजिता गोल्डन, प्रेमचंद सिंह उर्फ निकू, रामप्रीत भारती, किशोरी प्रसाद, तनु सिन्हा, मनोज कुमार सिंहा, गंगाधर पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version