महिला आरक्षित बोगी में सफर करनेवाले 19 लोगों पर कार्रवाई

आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत के एक विशेष अभियान चलाया. बताया जाता है कि रेल मंत्रालय द्वारा महिला सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता देते हुए अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 19, 2025 7:13 PM
feature

गया. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत के एक विशेष अभियान चलाया. बताया जाता है कि रेल मंत्रालय द्वारा महिला सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता देते हुए अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक पवन कुमार, अविनाश कुमार और स्टाफ के द्वारा गया जंक्शन पर अभियान चलाया गया. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों के आरक्षित महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 19 लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर रेल अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मुकदमा किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version