Gaya News: शराब बेचने और पीने वालों की खैर नहीं, गांव वाले लेंगे एक्शन, नियम लागू

Gaya News: लोगों ने फैसला लिया है कि अब जो भी नियमों को तोड़ेगा, उसे आर्थिक दंड लगेगा. शराब बेचने और पीने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.

By Paritosh Shahi | March 18, 2025 6:01 PM
an image

Gaya News: गया जिले के शेरघाटी नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर नौ स्थित गोपालपुर के लोगों ने बैठक कर शराब और ताड़ी के बिक्री पर पाबंदी लगाने का सर्वसम्मति से फैसला लिया है. ग्रामीणों ने तय किया है कि जिसने भी शराब पीकर उत्पात मचाया, उसे पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

कानूनी कार्रवाई होगी

नगर पर्षद उपाध्यक्ष तारकेश्वर उर्फ भोला चौधरी एवं वार्ड नंबर नौ के पार्षद परमानंद मनी ने बताया कि गांव के सभी लोगों ने मिलकर यह फैसला किया है. इस मुद्दे पर बात करने के लिए एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें तय किया गया कि अब से गांव में कोई भी व्यक्ति शराब, ताड़ी नहीं बेचेगा. यदि कोई शराब बेचता है या कच्ची शराब बनाकर बेचता है तो उसे आर्थिक दंड लगेगा और पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गांव में उत्पात करता है और गाली-गलौज करता है या आपस में झगड़ा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के लोग रहे सावधान, 26 जिलों में 21 और 22 मार्च को होगी बारिश, 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

इस मुद्दे पर सब एकमत

ग्रामीणों ने एकमत होकर इस बात पर सहमति जताई है. अब यह नियम लागू हो गया है. अगर कोई भी नियमों को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को सूचित किया जाएगा. इस प्रकार का नियम बनाने में ग्रामीणों की पूर्ण सहमति है. नियम तोड़ेने वाले को सजा भी भुगतनी होगी.

भोला चौधरी ने कहा कि चौधरी टोला में आए दिन लोग आपस में शराब के नशे में धूत होकर लड़ाई झगड़ा गाली गलौज किया करते थे. इससे सज्जन लोग काफी परेशान होते हैं. इसीलिए ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना स्थानीय थाना को लिखित रूप में दी गई है. ताकि आने वाले दिनों में कोई मनमानी नहीं कर सके.

इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version