गया. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी, लू व अधिक तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने निर्देश के आलोक में डीइओ ने स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया है. इसके तहत जिले के सभी विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में वर्ग आठ तक के कक्षाओं का संचालन (शैक्षणिक गतिविधि) सुबह 10:00 बजे तक वहीं वर्ग नौ से 12 तक की कक्षाओं का संचालन (शैक्षणिक गतिविधि) सुबह 11:00 बजे तक ही होगा. डीइओ ने बताया कि 16 से 19 मई तक गया जिला अंतर्गत सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व कोचिंग संचालकों को निर्देश दिया जाता है कि सभी सरकारी व निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में तत्काल प्रभाव से वर्ग आठवीं तक के कक्षाओं का संचालन (शैक्षणिक गतिविधि) सुबह 10:00 बजे तक एवं वर्ग नौ से 12 तक के कक्षा संचालन (शैक्षणिक गतिविधि) सुबह 11:00 पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें