आंबेडकर को कांग्रेस ने हमेशा अपमानित किया है : सुशील

भाजपा की ओर से आंबेडकर जयंती पर पखवाड़ा मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 22, 2025 8:58 PM
feature

गुरारू. भाजपा की ओर से आंबेडकर जयंती पर पखवाड़ा मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर को कांग्रेस ने हमेशा अपमानित किया है. भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मान देने के लिए पंचतीर्थ योजना लाया. वहीं, एमएलसी राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा डॉ भीमराव आंबेडकर को काफी हृदय से सम्मानित करती है और करती रहेगी. वहीं, रजौली पूर्व विधायक कन्हैया रजवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष के द्वारा भाजपा के ऊपर गलत आरोप लगाया गया था कि भाजपा डॉ अंबेडकर को सम्मान नहीं देती है. वहीं, गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के नेता पंकज नारायण दीपक ने कहा कि संविधान के निर्माता डॉ भीमराव ने दलित समाज को हक दिलाने का काम किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा व मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर भाजपा के वरीय नेता अनिल शर्मा, सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी, पंकज नारायण दीपक, पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संतोष देव यादव, भाजपा नेता डॉ लालजी यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version