गया. किलकारी में अमेरिका के मूल निवासी ब्रायन टेकर बच्चों के बीच गिटार बजाकर बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन किया. कई अमेरिकन गीतों को गाकर उन्होंने बच्चों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बच्चों का उत्साह देखकर ब्रायन भी झूमने लगे. बताया गया कि ब्रायन टेकर मूल रूप से विपश्यना के प्रशिक्षक हैं. विगत तीन दशकों में कई बार गया आकर उन्होंने यहां के लोगों को इसका प्रशिक्षण दिया है. बाल भवन के बच्चों ने ब्रायन टेकर से कई तरह के सवाल भी किये. बच्चों ने पूछा कि जैसे हमारे यहां लोग गायन की शैली है क्या आपके यहां भी इस तरह की गायन शैली है. ब्रायन किलकारी के विभिन्न विद्या के कमरों में जाकर बच्चों की कलाकृतियों को देखा. विशेष रूप से संगीत कक्षा में जाकर वहां के संगीत गायन को सुनकर बहुत ही रोमांचक दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें