भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में नक्सली साजिश नाकाम, गया में मिले 5 शक्तिशाली IED बम

Bihar News: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी दौरान बिहार के गया जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, जहां नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखे गए पांच शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किए गए हैं.

By Abhinandan Pandey | May 7, 2025 9:19 AM
an image

Bihar News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और एयर स्ट्राइक की पृष्ठभूमि में देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी बीच बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखिया गांव के शिकारी कुआं जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.

जंगल में गश्ती के दौरान सुरक्षाबलों को जमीन के भीतर और चट्टानों के बीच छिपाकर रखे गए पांच शक्तिशाली IED बम मिले. हर एक बम लगभग 10 किलो वजनी था और स्टील के कनस्तरों में पैक कर सीरियल तरीके से प्लांट किया गया था, ताकि एक के बाद एक धमाके कर सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाया जा सके.

आठ घंटे चला सर्च ऑपरेशन

जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 47वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने करीब आठ घंटे तक पूरे जंगल क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान विस्फोटकों को जंगल में ही सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया. बम निष्क्रिय करते समय तेज धमाके हुए, जिससे इनकी तीव्रता और विनाशकारी क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई बेनकाब

सीआरपीएफ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ये बम बेहद योजनाबद्ध तरीके से एक श्रृंखला में लगाए गए थे, जिससे अधिक से अधिक क्षति हो सके. अधिकारियों का मानना है कि नक्सलियों का उद्देश्य सुरक्षाबलों को निशाना बनाना था, लेकिन समय रहते उनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया गया.

नक्सली नेतृत्व और गतिविधियों पर नजर

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि लगातार चल रहे ऐसे अभियानों से नक्सलियों की कमर टूट रही है. बीते कुछ हफ्तों में जंगलों से लगातार आईईडी, हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की जा रही है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, डुमरिया के जंगलों में झारखंड और छत्तीसगढ़ से आए नक्सली दस्तों की मौजूदगी है. बताया जा रहा है कि इन दस्तों का नेतृत्व कुख्यात नक्सली विराट गंजू कर रहा है. दस्तों में महिलाओं की भी भागीदारी है, और ये समूह 20 से 25 नक्सलियों में बंटे हुए हैं.

सुरक्षा बल सतर्क, अभियान जारी

देश की सीमाओं के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. सुरक्षाबलों का कहना है कि नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा.

Also Read: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे बिहार में अलर्ट, पटना सहित कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version