परैया. प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरे अपर मोरहर नदी में बुधवार को बालू खनन के दौरान एक पौराणिक प्रतिमा मिली. खुदाई के दौरान प्रतिमा के कई टुकड़े हो गये. प्रतिमा मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. प्रतिमा को लोदीपुर गांव ले जाकर ग्रामीणों द्वारा रखा गया, जबकि सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि प्रतिमा काफी पुरानी प्रतीत होती है. उसके सभी टुकड़ों को थाना में लाया गया है. प्रतिमा मिलने की जानकारी सीओ केशव किशोर को दे दी गयी है. उनके द्वारा पुरातत्व विभाग से बात कर इसकी जानकारी दी जायेगी. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह प्रतिमा बहुत पुरानी है. इसके नीचे बने सात घोड़े से यह सूर्य देव की प्रतिमा प्रतीत होती है.
संबंधित खबर
और खबरें