ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षा सेवक की हुई मौत

कुछ समय बाद उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान उसरी निवासी बिहारी मांझी के पुत्र 39 वर्षीय विजय मांझी के रूप में की गय

By Roshan Kumar | June 30, 2025 6:29 PM
feature

वजीरगंज.

गया-किउल रेलखंड पर पुरा हॉल्ट के निकट सोमवार की सुबह एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. कई घंटे तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. इस दौरान रेल कर्मी ने इसकी सूचना जीआरपी व स्थानीय थाना को दी. कुछ समय बाद उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान उसरी निवासी बिहारी मांझी के पुत्र 39 वर्षीय विजय मांझी के रूप में की गयी. विजय मांझी प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में शिक्षा सेवक के पद पर कार्यरत थे. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है. केआरपी कुसुम माथुरी व शिक्षा सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश राजवंशी व संघ सदस्य रोहित कुमार एवं अन्य ने शिक्षा सेवक के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उसके आश्रित को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version