फोटो- गया वजीरगंज- 3000-घटना के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देते कांग्रेस नेता डॉ शशि शेखर सिंह रविवार की शाम में शौच के लिए आहर किनारे गया था कल्लू, पैर फिसलने से हुई होगी घटना प्रतिनिधि, वजीरगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्किहार पंचायत स्थित टोला अरैयाडीह निवासी देवनाथ यादव के आठ वर्षीय इकलौता बेटे कल्लू कुमार की मौत पानी में डूबने से हो गयी. परिजनों के मुताबिक रविवार की शाम करीब पांच बजे कल्लू कुमार गांव के आहर किनारे शौच के लिए गया था. उसी क्रम में संभवतः गहरे पानी में फिसलकर चला गया और मौत हो गयी. इस घटना के समय आसपास कोई नहीं रहने के कारण उसे किसी ने नहीं देखा. कुछ समय बीत जाने के बाद परिजन कल्लू की खोजबीन करने लगे. गांववालों से पूछताछ के क्रम में आहर की ओर जाने की जानकारी मिली. तब गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पानी में डुबकी लगाकर कल्लू को खोजने लगे. इस दौरान वजीरगंज पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गयी. तब मौके पर 112 नंबर की टीम पहुंची. जो कुछ देर बाद लौट गये. लेकिन, लगातार प्रयास के बाद करीब रात 10 बजे ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद बच्चे की बॉडी बाहर लाया गया. गौरतलब हो कि कल्लू के पिता दूसरे प्रदेश में जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करते हैं. इस घटना से कल्लू की मां एवं बहनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. गांववाले दु:खी परिवार को सांत्वना देकर चुप करवाने का प्रयास करते रहे. तथा इस घटना की जानकारी बच्चे के पिता को भी दी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की शाम वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना देते हुए उचित सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया है. वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलवाने को लेकर सोमवार को कल्लू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें