बोधगया. भदंत हर्षबोधि महाथेरा को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. बामसेफ के केंद्रीय कार्यालय ने इस संबंध में पत्र जारी कर उन्हें सूचित किया है. उनका कार्यकाल एक साल का होगा. उन्हें बोधगया एवं इंटरनेशनल स्तर पर संगठन के विस्तार का दायित्व दिया गया है. इस संबंध में भदंत हर्षबोधि महाथेरा ने बताया कि भारत के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ श्रीलंका, इंडोनेशिया, बांग्लादेश में संगठन के विस्तार के लिए बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क की शाखा खुलनी है. उन्होंने कहा कि बामसेफ बहुजन क्रांति मोर्चा और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट नेटवर्क की बैठक आयोजित कर बीटी एक्ट 1949 को रद्द कर महाबोधि मंदिर को बौद्धों को सौंपने के लिए शांति मार्च निकाला जायेगा. मंदिर प्रबंधन द्वारा आम भिक्षुओं को मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाये जाने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यहां देश-विदेश से आने वाले भिक्षु और श्रद्धालु अपने साथ-साथ यादगार पल को मोबाइल में सहेज कर रखना चाहते हैं. मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिस बल द्वारा मोबाइल जांच के नाम पर भिक्षुओं और श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जबकि खुद सभी पुलिसकर्मी परिसर में मोबाइल रखते हैं. क्या उनके मोबाइल फोन से सुरक्षा को खतरा नहीं है ? उन्होंने इसके लिए डीएम व मंदिर प्रबंधन के सचिव को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नटवर्क इसके लिए आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी.
संबंधित खबर
और खबरें