Gaya News : परीक्षाओं के आयोजन में शिक्षकों के सहयोग की अपील

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में शुक्रवार को शिक्षकों के साथ कुलपति प्रो एसपी शाही ने बैठक की.

By PRANJAL PANDEY | May 30, 2025 9:54 PM
feature

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में शुक्रवार को शिक्षकों के साथ कुलपति प्रो एसपी शाही ने बैठक की. परीक्षा नियंत्रक डॉ दास ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि विभागों के शिक्षकों के सहयोग के बगैर लंबित परीक्षाओं की समस्याओं का समाधान संभव नहीं है. इसके बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन देते हुए कहा कि मगध विश्वविद्यालय अपने पुरातन गौरव की प्राप्ति के लिए नयी दिशा में दृढ़ता से अग्रसर है. छात्र हित में इस वर्ष गर्मी की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. आप सभी शिक्षको का परीक्षाओं में सहयोग अपेक्षित है, ताकि इस अवधि में परीक्षाएं आयोजित कर शैक्षणिक सत्र को वर्तमान स्थिति में लाया जा सके. वीसी ने नियमित वर्ग संचालन कर सत्र को नियमितीकरण की आवश्यकता पर बल दिया. कुलसचिव प्रो विपिन कुमार ने भी सभी शिक्षको से परीक्षा संबंधी समस्याओं में सहयोग करने पर बल दिया. बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय, कुलानुशासक डॉ उपेंद्र कुमार, वित्त पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कुमार, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दीपक कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रतिम पार्था दास व अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व शिक्षक उपस्थित रहे. अंत में धन्यवाद ज्ञापित प्रो दीपक कुमार ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version