डोभी. प्रखंड के बुधनी बाजार के समीप एक क्लिनिक में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर सिंह यादव ने की. संचालन डॉ वासुदेव यादव ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार जया व जिला सचिव डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार उपस्थित हुए. जिला अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार जया ने कहा कि 28 जून को पटना के बापू सभागार में स्वास्थ्य समागम होने वाला है. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. जिला सचिव डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि बापू सभागार में अधिक से अधिक संख्या में चलकर अपनी एकता का परिचय दें. बैठक में जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रसाद, जिला संयोजक एवं विधानसभा प्रभारी डॉ कारू मेहरा, डाॅ सुरेंद्र दास,डॉ गोपाल, डाॅ संतोष कुमार, डॉ तिलक यादव, डाॅ हृदय मिश्रा, डाॅ विजय प्रजापत, डाॅ अरविंद यादव, डाॅ महेंद्र यादव, डाॅ रवींद्र प्रसाद, डाॅ नंदलाल प्रजापत, डाॅ दीपनारायण प्रसाद आदि लोग शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें