डोभी. डोभी में राजद कार्यकर्ता संवाद सह मंथन कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौधरी की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम में शेरघाटी विधानसभा के युवा नेता भगत यादव ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान जागरूकता बढ़ाने और मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की अपील की. जिला उपाध्यक्ष मो नेजाम ने सभी मतदाताओं से पुनरीक्षण के दौरान रिसीविंग प्राप्त करने की सलाह दी, ताकि भविष्य में प्रमाण रहे. अन्य नेताओं ने तेजस्वी यादव की सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और चुनाव से पहले मतदाताओं का नाम सूची में बनाये रखने के अभियान को तेज करने पर जोर दिया. कार्यक्रम में विजय यादव, विजय वर्मा, रामकुमार यादव, विनय कुमार, रवींद्र कुमार समेत कई नेताओं ने भाग लिया और पंचायत स्तर पर अभियान की रणनीति बनाने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें