बोधगया. कामगार निर्माण फेडरेशन का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया. इसमें मुख्य अतिथि विजयन कुनीसेरी केरल, संरक्षक गजनफर नवाब, पूर्व विधान परिषद सदस्य सह राष्ट्रीय सचिव उषा सनी, राज्य महासचिव अजय कुमार सिंह, किसान नेता सीताराम शर्मा, सीपीआइ नेता अखिलेश प्रसाद, नगर मंत्री अमृत प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सुमन व स्वागत समिति के सदस्य कुमार जितेंद्र, जिलाध्यक्ष एआइटीयूसी संजीत सिंह, अध्यक्ष ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन व ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन से गुड्डू कुमार व अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें बिहार के विभिन्न शहरों से आये प्रतिनिधियों ने सभास्थल से यह संदेश लेकर वापस गये कि यह एकीकरण सम्मेलन तब सफल माना जायेगा, जब नौ जुलाई को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल सफल होगा. धन्यवाद ज्ञापन जगनारायण प्रसाद ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें