गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मां शांति होंडा शोरूम में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक को गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि एनडीए सरकार गरीबों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण करा रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट हों. बैठक में राजद जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, नेता अजय कुमार दांगी, प्रखंड अध्यक्ष जुम्मन खान, उप प्रमुख नागेंद्र पासवान समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें