गया जिले के बोधगया प्रखंड के बगदाहा कंचनपुर गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां ट्रेनिंग के दौरान सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट खराब हो कर गांव के बधार में गिर गया. हादसे के वक्त विमान में सेना के दो पायलट सवार थे. दोनों पायलट सुरक्षित हैं. इस हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंचे ओटीए अधिकारी
घटना के बाद माइक्रो विमान में सवार दोनों पायलट बाहर आ गए. इसके बाद पायलट ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद ओटीए अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त विमान को वापस कैंप में ले गये.
विमान के पंखे में तकनीकी खराबी के कारण हादसा
जवानों ने ट्रेनिंग के लिए माइक्रो एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी. विमान में एक प्रशिक्षक और एक महिला प्रशिक्षु सवार थे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि विमान के पंखे में तकनीकी खराबी आ गयी थी. जिसके बाद विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और खेत में गिर गया.
रिपोर्ट – प्रशांत पप्पु बोधगया