Gaya News : जिले के टॉप 10 नक्सलियों की सूची में शामिल अरविंद भुइंया धराया
Gaya News : भदवर थाना क्षेत्र के हड़ही गांव निवासी कुख्यात नक्सली अरविंद भुइंया को पुलिस ने तीन वर्षों बाद गिरफ्तार कर लिया है.
By PRANJAL PANDEY | May 16, 2025 11:46 PM
डुमरिया़ भदवर थाना क्षेत्र के हड़ही गांव निवासी कुख्यात नक्सली अरविंद भुइंया को पुलिस ने तीन वर्षों बाद गिरफ्तार कर लिया है. वह गया जिले के टॉप 10 नक्सलियों की सूची में शामिल था. इमामगंज डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने उसे भदवर थाना क्षेत्र के रबदी गांव से दबोचा. एसएसपी आनंद कुमार ने जानकारी दी कि फरार नक्सली अरविंद भुइंया की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें इमामगंज डीएसपी के साथ-साथ भदवर थानाध्यक्ष और कई अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे.
विशेष टीम को रबदी गांव के होने की सूचना मिली थी
विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद भुइयां रबदी गांव के आसपास देखा गया है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की. पुलिस को देखकर अरविंद भुइंया भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. एसएसपी ने बताया कि अरविंद भुइंया के खिलाफ भदवर थाने में दो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक मामला चार अगस्त 2021 का है, जिसमें एक पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की थी कि कुछ नक्सली उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए ईंट-भट्ठा चलाने के एवज में लेवी की मांग की. विरोध करने पर पीड़ित परिवार के सदस्यों को जबरन जंगल में ले जाकर मारपीट की गयी तथा जान मारने की धमकी दी गयी. पुलिस जांच में अरविंद भुइंया और उसके सहयोगियों की संलिप्तता सामने आयी थी. इस मामले में तीन आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसएसपी ने आगे बताया कि अरविंद भुइंया का आपराधिक इतिहास खंगालने पर यह भी सामने आया कि नौ मार्च 2022 को उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूएपीए सहित कई धाराओं में भदवर थाना कांड संख्या 07/22 दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद अरविंद भुइंया से पूछताछ की गयी और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .