डोभी. डोभी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर बुधवार को एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल की. संघ की प्रखंड अध्यक्ष देवती देवी ने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा वेतन वृद्धि और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का आश्वासन दिया गया था, जिसे पूरा नहीं किया गया. कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगें 21,000 रुपये मानदेय, स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी का दर्जा और बकाया राशि का भुगतान है. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें