गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र की राजन पंचायत के लालगढ़ गांव में सोमवार रात चोरों ने करीब आधा दर्जन किसानों के खेतों में लगे मोटर पंप सेट चोरी करने के इरादे से खोल लिये, लेकिन रात में वाहन की आहट और रोशनी देखकर चोर मोटर पंप सेट छोड़कर फरार हो गये. सुबह किसानों ने खेत में मोटर पंप खुले हुए देखे, जिससे गांव में चर्चा फैल गयी. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष नीतीश कुमार दांगी ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र प्रसाद, बाविल यादव, अवधेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, किशोरी साव समेत अन्य किसानों के पंप सेट चोरी से बाल-बाल बचे. उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें