कोंच. हम कार्य करने में विश्वास रखते हैं, केवल शिलापट्ट लगाने में नहीं. उक्त बातें औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को चतुरी बिघा और बड़ौना गांव जनता को संबोधन के दौरान कही. श्री कुशवाहा ने शुक्रवार को चतुरी बिघा गांव में इंटर उच्च विद्यालय में 1430851 रुपये की लागत से बने बाउंड्री वॉल और गेट के उद्घाटन के दौरान कही. श्री कुशवाहा चतुरी विघा के बाद बढौना गांव में बने एक छठ घाट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. श्री कुशवाहा ने कहा कि पहले के नेता चुनिंदा लोगों के यहां ही पहुंच पाते थे. हम लोग गरीब-अमीर और हर जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाले में से हैं. कभी भी क्षेत्र में लड़ाने का काम नहीं किया. इस मौके पर कुंडल वर्मा, दिलीप कुमार पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, उमेश यादव, बृजेश यादव व मोहम्मद सरफराज सहित अन्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें