गया जी. जीबी रोड स्थित प्रयाग मिष्ठान भंडार के पास शनिवार तड़के करीब चार बजे बालू लदे ट्रैक्टर ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक 55 वर्षीय अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर नयी गोदाम मोड़ पर तैनात डायल 112 की पुलिस टीम और कोतवाली थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले गयी. हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवी स्थान गली, कोतवाली थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहनेवाले जगदीश प्रसाद के पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है. मगध मेडिकल थाना पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता से घायल की पहचान कर परिजनों को सूचित किया.
संबंधित खबर
और खबरें