टिकारी. मखदुमपुर मांझी टोला में पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी उत्थान सेवा संस्थान के बैनर तले लक्ष्मण मांझी के नेतृत्व में एक दिवसीय भुइंया मुसहर माता अधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में वोट की अहमियत पर जोर देते हुए कहा गया कि लोकतंत्र की नींव हर वोट पर टिकी है. वक्ताओं ने समुदाय से अपील की कि वे वोट देने के संवैधानिक अधिकार को हल्के में न लें और मतदान के समय मतदाता सूची में दर्ज स्थान पर जाकर अवश्य वोट करें, ताकि समाज की स्थिति मजबूत हो सके. इस मौके पर जैकी कुमार, राहुल मांझी, आबोध मांझी , लालजीत कुमार मांझी, सुरेन्द्र मांझी , रंजीत मांझी , इमराज खान, कमलेश कुमार, बिकी मांझी, तिलक मांझी, सूरज मांझी, अनिल मांझी सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें