एचपीवी वैक्सीन को लेकर डुमरिया में अभिभावकों को जागरूक किया गया

डुमरिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और राजकीय मध्य विद्यालय मैगरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By MANOJ MISHRA | July 30, 2025 8:50 PM
an image

डुमरिया. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नौ से 14 वर्ष की छात्राओं को दी जाने वाली निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन को लेकर बुधवार को डुमरिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और राजकीय मध्य विद्यालय मैगरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार, बीएचएम सन्नी कुमार और यूनिसेफ के बीएमसी श्रवण कुमार ने स्कूल प्राचार्य, वार्डेन और छात्राओं के अभिभावकों के साथ टीकाकरण को लेकर संवाद किया और सहमति प्राप्त की. डॉ कुमार ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है और यह सुरक्षित एवं प्रभावी है. उन्होंने इसे बालिकाओं के भविष्य की रक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कस्तूरबा विद्यालय में आयोजित बैठक में प्राचार्य नरेंद्र त्रिपाठी, वार्डेन अनुराधा सिंह सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version