गया कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष की लिखित आंतरिक परीक्षा पूरी

शिक्षाशास्त्र विभाग में अध्यनरत बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र के दिशा-निर्देश पर आंतरिक परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 11, 2025 8:51 PM
an image

गया. शिक्षाशास्त्र विभाग में अध्यनरत बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र के दिशा-निर्देश पर आंतरिक परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने बताया कि इस परीक्षा के आयोजन का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा के लिए तैयार करना है. डॉ धीरज ने बताया कि प्रश्न पत्रों का प्रारूप मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र एवं द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम के प्रारूप के अनुरूप ही बनाया गया था, ताकि विद्यार्थियों को मूल परीक्षा में सम्मिलित होने के पहले लेखन का अभ्यास हो सके. साथ ही किस विषय में विशेष कक्षाओं की आवश्यकता है उसका भी निर्धारण किया जा सके. डॉ धीरज ने कहा कि आंतरिक परीक्षा के परीक्षाफल के प्रकाशन के तुरंत बाद ही शिक्षकों व अभिभावकों के साथ एक बैठक कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास की समीक्षा भी की जायेगी. सुधार के लिए नयी रणनीतियों पर विचार भी किया जायेगा, ताकि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यार्थी अच्छे अंक हासिल करने के साथ-साथ विषयगत दक्षताओं में भी निपुणता हासिल कर सकें. क्योंकि शिक्षा शास्त्र विभाग का उद्देश्य भविष्य में कुशलता व कौशल से युक्त विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षण कार्य का निष्पादन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी योग्यता सुनिश्चित कर सकें, ऐसे शिक्षकों का निर्माण करना है. कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए डाॅ धीरज ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों व विद्यार्थियों को सराहना की मौके पर शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सदरे आलम, अजय शर्मा, डॉ अभिषेक कुमार, मुजाहिद इमाम अहमद, अश्वनी कुमार, कुमारी संगीता राय, ताजवर नाज, डॉ धर्मेंद्र कुमार व अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version