कैथबिगहा में लगाया वोट बहिष्कार का बैनर

बूथ नहीं, तो वोट नहीं के नारे के साथ वोट बहिष्कार, किया प्रदर्शन

By Roshan Kumar | July 28, 2025 7:00 PM
an image

बूथ नहीं, तो वोट नहीं के नारे के साथ वोट बहिष्कार, किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, खिजरसराय.

अतरी विधानसभा क्षेत्र की खिजरसराय नगर पंचायत के कैथबिगहा के मतदाताओं ने बूथ नहीं, तो वोट नहीं नारे के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का बैनर लगा दिया है. मुहल्ले में जाने वाले दोनों मार्गों पर बैनर लगाया गया है. ग्रामीणों का कहना था कि कैथबिगहा में चार सौ मतदाता हैं. लेकिन, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तीन किलोमीटर दूर स्थित बूथ पर जाकर मतदान करना पड़ता है. इससे बुजुर्ग महिलाओं व दिव्यांगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का यह भी करना था कि इसके पूर्व निर्वाचन आयोग के कार्यालय में पटना आवेदन दिया गया था. उसे आगे की कार्रवाई के लिए डीएम व नीमचक बथानी एसडीओ के समक्ष भेजा गया है. लेकिन, अब इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव का अब काफी कम समय है. इसके कारण ग्रामीणों ने बूथ नहीं होने की स्थिति में वोट नहीं करने का निर्णय लिया है. बूथ से मुहल्ले की दूरी अधिक होने के कारण अधिकांश मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह जाते हैं और मतदान प्रतिशत भी प्रभावित होता है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि प्रशासन की उदासीनता के कारण लोकतांत्रिक तरीके से अपना विचार अभिव्यक्ति करने का कोई तरीका नहीं बचा. इसके कारण हम लोगों ने यह निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version