खिजरसराय. खिजरसराय प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार में मंगलवार को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुमन, ईश्वरी यादव, विधायक प्रतिनिधि, सुदामा सिंह, जिला परामर्शी, अशोक कुमार, वैज्ञानिक, प्रवीण भारती, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस महोत्सव कार्यक्रम में आये किसानों को खरीफ फसल की तैयारी, प्राकृतिक अनुकूल खेती के फायदे, फसल में लगने वाले कीट व्याधियों के रोकथाम, मोटे अनाज की खेती से लाभ, जैविक खाद उत्पादन, जैविक खेती, किसानों को जिला के अंदर परिभ्रमण व प्रशिक्षण, किसानों को राज्य के अंदर परिभ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम, केंद्र प्रायोजित योजना फार्म रजिस्ट्री से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार रंजन गौतम, सूरज देव कुमार, बसंत कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक, लेखापाल, डाटा इंट्री ऑपरेटर, पौधा संरक्षण केंद्र प्रभारी सहित अन्नदाता किसान उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार, किसान सलाहकार द्वारा किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें