गया जी. भारत विकास परिषद अनुग्रह पुरी शाखा की ओर से टिकारी प्रखंड के पुरा गांव में पर्यावरण पोषण नामक पौधारोपण अभियान आयोजित किया. महादेव स्थान, राय दुलारी संता सरोवर और पुरा थाना परिसर में आम, अमरूद, नींबू व अनार जैसे फलदार पौधे लगाये गये. इस दौरान ग्रामीणों के बीच भी पाैधा वितरण किया गया. इस मौके पर पुरा थाने के सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी. उन्होंने थाना परिसर में पौधारोपण कर यह संदेश दिया कि पुलिस समाज की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी संलग्न है. इस मौके पर सुधीर कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुधांशु कुमार, आदित्य कश्यप और पंचायत प्रतिनिधि लड्डू शर्मा, परिषद के क्षेत्रीय सचिव अमृतेश कुमार, प्रांतीय संयोजक राधेकांत शर्मा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें